Indian Railway : 1 June से रोजाना चलेंगी 200 ट्रेनें, रेलवे ने की ये अपील | वनइंडिया हिंदी

2020-05-29 6,436

The fourth phase of the nationwide lockdown comes to an end on 31 May, from June 1, the railways will start operating 200 non-scheduled trains. In view of the corona virus infection, the Ministry of Railways has appealed to those who are physically weak or facing health problems to avoid traveling. The ministry says that people with the disease, children below 10 years, elderly people above 65 years and pregnant women should not travel in trains unless it is very important.

देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है, 1 जून से रेलवे की तरफ से निर्धारित रोजना 200 नॉन ऐसी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेल मंत्रालय ने शारीरिक रूप से कमजोर या स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रहे लोगों को यात्रा से बचने की अपील की है। मंत्रालय का कहना है कि बीमारी से ग्रस्त लोग, 10 साल से कम उम्र के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ज और गर्भवती महिलाएं जब तक बहुत जरूरी ना हो ट्रेनों में यात्रा ना करें।

#Coronavirus #Lockdown #IndianRailway

Videos similaires